Punjab News: मोहाली MMS कांड में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे | Chandigarh University

2022-09-20 21



#sit #chandigarhuniversity #mmsscandal
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो मामले की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने मंगलवार को करीब साढ़े छह घंटे कड़ी सुरक्षा में आरोपियों से आमने सामने बिठाकर पूछताछ की। इसमें कई अहम सुराग टीम के हाथ लगे हैं। सूत्रों से पता चला है कि मामले में पुलिस ने एक और युवक को राउंडअप किया है। इस बारे में कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है। वहीं, एसआईटी में शामिल टीम के सदस्यों का कहना है कि जल्दी ही मीडिया से इस बारे में बातचीत की जाएगी। यह भी सामने आया है कि पुलिस ने आरोपी लड़की से शनिवार रात ही उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो रिकवर कर लिए थे। ये सभी वीडियो कमर के नीचे के हिस्से के थे। एसआईटी ने जांच सुबह साढ़े छह बजे शुरू कर दी थी।